मुंबई । जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर चल रहा घमासान महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को चुनावी रैलियों में यह मुद्दा उठाया और दो टूक शब्दों में दोहराया कि जम्मू-कश्मीर में अब आर्टिकल 370 की कभी वापसी नहीं होगी। पीएम मोदी ने धुले की चुनावी सभा में कहा, ‘सोचिए, अलग-अलग जातियों में टूटने से आप कितने कमजोर हो जाएंगे। इसलिए मैं कहता हूं - एक हैं तो सेफ हैं। हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को नाकाम करना है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना है।’
AD2
Social Plugin