नयी दिल्ली । देश में बनाये जा रहे पहले मालवाहक विमान सी-295 की फुल मोशन सिम्युलेटर सुविधा का सोमवार को उद्घाटन किया गया। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि आगरा वायु सेना स्टेशन में इस सुविधा का उद्घाटन स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने किया। पायलट के प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सिम्युलेटर में किया जा सकता है, जिससे विमान पर उड़ान के कीमती घंटों की बचत होगी। अत्याधुनिक सिम्युलेटर पायलटों को सामरिक एयरलिफ्ट, पैरा-ड्रॉपिंग, पैरा-ट्रूपिंग, मेडिकल निकासी, आपदा राहत जैसे विभिन्न मिशनों का अनुभव कराते हुए लगभग वास्तविक माहौल में प्रशिक्षण के लिए सक्षम बनाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे पायलट युद्ध के लिए तैयार हैं। यह पायलटों को उच्च जोखिम वाली आपात स्थितियों से निपटने में अपने कौशल को निखारने और महत्वपूर्ण निर्णय लेने का भी अनुभव देता है। वायुसेना में सी-295 विमान को शामिल करने से देश के एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा, जो देश में परिवहन विमानों के निजी क्षेत्र के उत्पादन में “ आत्मनिर्भर भारत” की शुरुआत में महत्वपूर्ण पड़ाव है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पेन के अपने समकक्ष के साथ पिछले महीने ही वड़ोदरा में इस विमान को बनाने वाली इकाई का उद्घाटन किया था।
AD2
Social Plugin