महाराष्ट्र चुनावः मालाबार हिल में 260 वरिष्ठ नागरिकों ने घर से किया मतदान

 

मुंबई  मुंबई के मालबार हिल विधानसभा क्षेत्र में 268 वरिष्ठ नागरिकों और 10 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 278 मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया। चुनाव अधिकारी ने शुक्रवार को अपने बयान में बताया कि मालाबार हिल विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए फॉर्म '12 डी' डाक मतदान दल के माध्यम से घर से डाक मतपत्र की ओर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। सभी के लिये महत्वपूर्ण संदेश यह है कि मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मुंबई शहर जिले के मालाबार हिल विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 286 वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं, जिनमें से 268 मतदाताओं और 11 में से 10 दिव्यांग मतदाताओं ने मालाबार हिल विधानसभा क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी को फॉर्म '12डी' भरकर जमा किया था। ऐसे कुल 278 मतदाताओं का घर पर डाक से मतदान कराया गया है। विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर 2024 को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। मुंबई शहर जिले के दस निर्वाचन क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के 2137 वरिष्ठ नागरिक मतदाता और 219 विकलांग मतदाता डाक से मतदान के लिए योग्य हैं। अधिकारी ने बताया कि घर पर डाक से मतदान 16 नवंबर 2024 तक होगा।