रायपुर।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-Urban) के दूसरे चरण में उन
हितग्राहियों को भी शामिल किया जाएगा जो पहले चरण में आवास से वंचित रह गए
थे। इस महत्वपूर्ण योजना के तहत अब और अधिक लोगों को उनके पहले पक्के घर का
सपना पूरा करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के
लिए हितग्राही सर्वेक्षण शुक्रवार से शुरू होगा। इसकी शुरुआत उपमुख्यमंत्री
और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव द्वारा मुंगेली के स्वामी आत्मानंद
स्कूल में होगी, जहां वे प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों के सर्वेक्षण
प्रपत्र भरेंगे। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय
वर्ग (एलआईजी), और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के परिवारों को आर्थिक सहायता
प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपने पहले पक्के घर का सपना साकार कर सकें।
AD2
Social Plugin