इंदौर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच टॉस रात 8 बजे होगा। भारत को 6 साल बाद यहां टी-20 मैच खेलने का मौका मिल रहा है। आखिरी बार 2018 में दोनों टीमें यहां भिड़ी थीं, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहला मैच 61 रन से और साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच 3 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। इस सीरीज का अंतिम मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका अब तक कुल 29 टी-20 मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ उतरी है। भारत ने 16 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 12 मैचों में ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रॉ भी रहा है। इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को पटखनी दी थी। सेंचुरियन में दोनों टीमों के बीच आखिरी 2018 में भिड़ी थीं। इस मैच में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा था। उसने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था। साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों ने अब तक 22 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 12 और साउथ अफ्रीका ने 9 मैच जीते हैं। एक मैच ड्रॉ भी रहा है। सेंचुरियन में बुधवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश नहीं होने की संभावना अधिक है। तापमान 16 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। पिछले 2 मैचों में भी बारिश न होने से मैच में किसी भी तरह की रुकावट नहीं हुई थी। सेंचुरियन में खेले गए 14 टी-20 मैचों बॉलिंग और बैटिंग दोनों का ही पलड़ा बराबर पड़ा है। 7 बार पहले बैटिंग और 7 बार पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। यहां का सबसे बड़ा स्कोर 258 रन का है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का चुनाव कर सकती है।
AD2
Social Plugin