शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर । हज 2025 की तैयारी हेतु दिनांक 23/11/2024 को नई दिल्ली में सभी राज्य हज कमेटी के चेयरमैन की कॉन्फ्रेंस माननीय श्री किरेन रिजिजू जी, माननीय मंत्री, भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अध्यक्षता एवं माननीय श्री जॉर्ज कुरियन जी, माननीय राज्यमंत्री भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान एवं कार्यपालन अधिकारी सचिव डॉ. एस. ए. फारूकी, द्वारा भाग लिया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने हज 2025 हेतु राज्य की समस्त प्रतिक्षा सूची को कंफर्म किये जाने की प्रमुखता से मांग की, जिस पर माननीय मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने प्रदेश के हज यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रायपुर से हज की उड़ान प्रारंभ करने, हज यात्रा को और अधिक सरल एवं सुगम बनाए जाने हेतु अपने सुझाव दिए। बैठक में हज कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं सभी सदस्यगण, सभी राज्य हज कमेटी के चेयरमैन, कार्यपालन अधिकारी सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं हज यात्रा से संबद्ध सभी विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
AD2
Social Plugin