प्रयागराज पहुंचे लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर के 150 जोड़े

 

प्रयागराज संगम नगरी प्रयागराज में लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर का 150 जोड़ा यहां आ चुका है। संगम की रेत पर रंग बिरंगे इन मेहमानों की कलरव गंगा मइया की कल कल से मिलकर अलौकिक राग छेड़ रही है। इसी बर्ड साउंड थेरेपी के लिए देश विदेश से लोग आने लगे हैं।