जे. के.पी प्रोडक्शन की शानदार प्रस्तुति : छत्तीसगढ़ी फिल्म लॉक डाउन के मया 15 मार्च 2025 को सिनेमा घर में

 

 शेख आबिद किंग भारत न्यूज़

रायपुर  । जे. के.पी प्रोडक्शन की शानदार प्रस्तुति : छत्तीसगढ़ी फिल्म लॉक डाउन के मया 15 मार्च 2025 को सिनेमा घर में "यये कहानी लॉकडाउन पर आधारित है जिसमें लोगों में मदद की भावना, एक दूसरे का साथ देना, उस बीच में पनपता प्यार दर्शाया गया है।" छत्तीसगढ़िया दर्शकों कि पसंद को ध्यान में रखते हुए फुल मनोरंजन फिल्म है "लॉकडाउन के मया"। ये फिल्म पारिवारिक है, इसमें एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, सभी है। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ कि जाने-माने और अनुभवी कलाकारों को लेकर काम किया गया है। इस फिल्म को जमशेदपुर, की खुबसूरत लोकेशन पर शूट किया है और बड़े ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। इस फिल्म को हमारी टीम ने छत्तीसगढ़ से हट कर जमशेदपुर के लोकेशन में फिल्माया है जो कि छत्तीसगढ़ सिनेमा में पहली बार हुआ है और हमारा मानना है कि ये फिल्म सभी दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। इस फिल्म में बहुत ही शानदार गीत संगीत है जो कि छत्तीसगढ़ और कोलकाता में शूट हुआ ।
कथा-पटकथा-संवाद निर्देशक मोहम्मद हबीब
सहायक निर्देशक तुषार सिंह, मयंक
डीओपी मोहसिन शेख
नायक नायिका - शिवा साहू, नितिन ग्वाला, स्नेहा देवांगग्न
कैरेक्टर आर्टिस्ट पुष्पेंद्र सिंह, क्रांति दीक्षित, संजू साहू, सुब्रतो दस मंडल, लता राही, नवीन देशमुख, कविता भार‌द्वाज, उर्वशी साहू, सोमेन साहू, मसूर सिद्दीकी, करीम राही, कुसुम, हेमा साहू, आदि। दादु साहू
निर्माता जे.के. देवांगन
कॉस्टयूम डिजाइनर प्रतिमा देवांगन
प्रोडक्शन मैनेजर उदय साहू