दिल्ली में 15 नवंबर से 17 नवंबर तक इंटरनेशनल क्लाउन फेस्टिवल

 

नयी दिल्ली इंटरनेशनल क्लाउन फेस्टिवल का आयोजन 15 से 17 नवंबर तक दिल्ली में किया जा रहा है। आयोजकाें ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पुरस्कार विजेता क्लाउंस (जोकरों) की शानदार लाइनअप से हंसी और मनोरंजन से भरपूर एक शानदार समय बिताने के लिए तैयार हो जाइए। सभी उम्र के दर्शकों को खुश करने के लिए डिज़ाइन किए गए इंटरैक्टिव परफॉर्मेंसेज, दिलचस्प वर्कशॉप और विभिन्न प्रकार की अन्य गतिविधियों का आनंद उठाया जा सकेगा।