इंफाल । मणिपुर के दो पूर्व विधायकों, पूर्व एडीसी अध्यक्ष, सदस्यों सहित बारह राजनेता शुक्रवार को यहां कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष के मेघचंद्र, सीएलपी नेता ओकराम इबोबी, सांसद एके बिमोल और अन्य कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस भवन में नए सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मणिपुर कांग्रेस कमिटी इस दिन और इस घड़ी को पार्टी के लिए शुभ अवसर मानती है।' पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में डॉ लोकेन सिंह, पूर्व विधायक, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जेडीयू, जेड किखोनबौ न्यूमाई, पूर्व विधायक, तमई, राष्ट्रीय महासचिव, एनपीपी, हुमालियाबौ, पूर्व अध्यक्ष, एडीसी तामेंगलोंग रामवांगदीन अबोनमई, पूर्व सदस्य, एडीसी तमेंगलोंग, एमपी। गुआंग, पूर्व सदस्य, एडीसी तामेंगलोंग, तडिनांग गंगमेई, पूर्व सदस्य, एडीसी तामेंगलोंग, लावनेर चवांग, सामाजिक कार्यकर्ता, एडम थियमाई, सामाजिक कार्यकर्ता, मनसेन ओहावांग, अचापबौ न्यूमाई, सामाजिक कार्यकर्ता, जॉन चारेनामाई हैं।
AD2
Social Plugin