जशपुरनगर। जशपुरनगर ईसा मसीह पर विवादित टिप्पणी के मामले में जशपुर की विधायक रायमुनि भगत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर मतांतरित समाज का पदयात्रा दूसरे दिन भी जारी। सैकड़ो की संख्या में मतांतरित जशपुर के संत इग्नूयुस चर्च (शांति भवन) से कुनकुरी की ओर रवाना हुए। दूसरे दिन यह पद यात्रा शाम को कुनकुरी पहुंचेगी और यहीं रात्रि विश्राम करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम बगिया की ओर आगे बढ़ेगी। हालंकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। मतांतरितो की यह पद यात्रा शुक्रवार को आस्ता से शुरू हुआ था।
AD2
Social Plugin