रायपुर। दक्षिण के चुनाव की घोषणा के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही कार्यकर्ताओं के बीच बगावती सुरों ने रफ्तार पकड़ ली है। दोनों ही पार्टियों के लिए इन बगावती सुरों को साधना एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। दरअसल, भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी पर दांव खेला है। वहीं, कांग्रेस में अब भी मंथन का दौर चल रहा है। इसी बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच इंटरनेट मीडिया पर बगावती सुरों की झलक मिल रही है। कुछ कार्यकर्ता संगठन से किसी नए चेहरे की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया। वहीं, कांग्रेस में आधा दर्जन से अधिक दावेदार हैं, जो कि टिकट की प्रत्याशा में लगे हुए हैं। इसका ताजा उदाहरण रविवार को हुई कार्यकर्ता सम्मेलन में देखने को मिल। जिसमें दावेदार प्रमोद दुबे के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं, महापौर एजाज ढेबर के समर्थक भी टिकट की आस लगाए बैठे हैं। वहीं, एक बार हारे हुए प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल भी दोबारा से टिकट मिलने की आस लगाए बैठे हैं। ऐसे में यहां भी बगावती सुर देखने को मिलने की संभावना जताई जा रही है।
AD2
Social Plugin