विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की चेतावनी से हाइपर क्लब ने गरबा आयोजन निरस्त किया


शेख आबिद किंग भारत न्यूज़

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की चेतावनी के द्वारा हाइपर क्लब ने अपनी गलती मानकर गरबा आयोजन निरस्त किया बजरंग दल का कहना था कि जो क्लब में 365 दिन दारू पिलाया जाता हो 365 दिन मांस खिलाया जाता हो ऐसे क्लब हमारी हिंदू आस्था के नाम पर कुछ चंद पैसे कमाने के लिए गरबा इवेंट करवाते हैं जबकि गरबा इवेंट नहीं माता को प्रसन्न करने के लिए  होता है जिसमे हमारी बहन बेटियां  देवी माँ को रिझाने के लिए नृत्य करती हैं पर ऐसे आयोजन करता  हमारी बहन बेटियों को आयोजन के नाम पर फूहड़ता नग्नता अश्लील गाने पर डांस करवाने का कार्य करते हैं जो हिंदू आस्था के लिए बहुत खतरनाक है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी ऐसे होटल क्लब से अनुरोध करता है कि वह हिंदू आस्था के नाम पर फूहड़ता ना फैलाएं इस विषय पर हमने  शासन प्रशासन को भी अवगत करा दिया है वह सभी ने  आश्वासन दिया है की हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.