बुलंदशहर विस्फोट हादसे में रेस्क्यू आपरेशन पूरा,छह की मौत

 

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के के सिकंदराबाद क्षेत्र में सोमवार देर शाम रसोई गैस के फटने से ढहे मकान का मलबा साफ कर लिया गया है। हादसे में देर रात एक और घायल की मौत के बाद मृतकों की संख्या अब छह हो गयी है जबकि दो की हालत चिंताजनक बनी हुयी है। शाम करीब आठ बजे आशापुरी कालोनी में एक महिला रात का भोजन बना रही थी कि गैस सिलेंडर में जाेरदार धमाका हुआ और दो मंजिला मकान जमीदोज हो गया।