रायपुर दक्षिण में चुनावी प्रचार तेज

 

 रायपुर। दक्षिण के रण के लिए दोनों ही पार्टियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशी प्रतिदिन जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने दक्षिण का रण फतह करने के लिए हर घर में तीन बार जाकर अपने पक्ष में वोट करने का लक्ष्य रखा है, जबकि दूसरी ओर भाजपा की ओर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण से एक नहीं बल्कि दो विधायक मिलने की बात कर रहे हैं। दोनों ही पार्टियों द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री, पूर्व मंत्री सहित दोनों ही पार्टियों के संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण भाजपा ने किया और राज्य का विकास भजपा की सरकार ही कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने 2018 में जनता से झूठे वादे करके सरकार बनाई और पिछले पांच वर्ष कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का कार्य किया। कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जनता के जेब से पैसा निकालने का कार्य करती रही। वहीं, कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने बालोद, बलरामपुर, लोहारीडीह व सूरजपुर के कांडों से लोगों को अवगत कराते हुए मतदान करने की अपील करने की सलाह दी। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं एवं जनता की विशाल भीड़ ने एक बार फिर बता किया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में फिर से कमल खिलने वाला है। उन्होंने भारी संख्या में आए लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसा दल का सदस्य हूं, जो जन सेवा को ही प्रभु सेवा मानकर कार्य करती है। भाजपा ने मुझे लगातार जनता की सेवा करने का मौका दिया। कभी महापौर बनाकर तो कभी सभापति बनाकर और कभी सांसद बनाकर। दूसरी ओर आकाश शर्मा वार्डों में जनसंपर्क के दौरान सक्रिय व निष्क्रिय प्रत्याशी के बीच मुकाबला होने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि सांसद रहते सुनील सोनी ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसे उल्लेखनीय बताया जा सके। वहीं, लगातार पिछले 10 महीनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं और भाजपा इस पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में इस बार जनता सक्रिय प्रत्याशी को जिताना चाहती है।