सेंट्रल जेल में एक बंदी ने दूसरे बंदी पर धारदार हथियार से किया हमला

 

बिलासपुर। सेंट्रल जेल में वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक बार फिर से एक बंदी पर हमले का मामला सामने आया है। सिरगिट्टी पुलिस ने नशीली कफ सिरप के मामले में नवीन निर्मलकर को तीन दिन पहले जेल भेजा है। नवीन निर्मलकर वहां विचाराधीन बंदी के रूप में बंद है। शनिवार की शाम वह जेल में स्थापित दुर्गा मां के विसर्जन के दौरान प्रणाम कर आशीर्वाद लेने गया था। कैदी नवीन निर्मलकर पहुंचा तो हत्या के मामले में बंद लोकेश तिवारी ने उस पर कटनी से हमला कर दिया। हमले में नवीन घायल हो गया। इसे देख वहां कैदियों की भीड़ में अफरा–तफरी मच गई। इधर भगदड़ देख जेल प्रहरी भी वहां पहुंच गए। यह पूरी घटना जेल के डी खंड में हुई। जेल के कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया। इसके बाद नवीन को अलग सेल में रखा गया है।