मौसम का मिजाज बदला,हल्की बारिश की संभावना

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाओं का आना लगातार जारी है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इन हवाओं के प्रभाव से राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रायपुर सहित प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में प्रदेश के उत्तरी हिस्सों के जिलों, जैसे कि दंतेवाड़ा, कांकेर, और कोरबा में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा, रायपुर, बिलासपुर, और जगदलपुर जैसे क्षेत्रों में भी मौसम आंशिक रूप से मेघमय रहने की उम्मीद है। विशेषकर, राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पडऩे की संभावना बनी हुई है।