रायपुर । भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण विधानसभा की जनता के हितैषी होते तो वह विधायक पद से इस्तीफा नहीं देते। बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण की जनता के साथ विश्वासघात किया है, जनमत का अपमान किया है। जनता उपचुनाव में सुनील सोनी को हराकर भाजपा और बृजमोहन अग्रवाल को सबक सिखाएगी।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल 35 साल तक दक्षिण विधानसभा को विकास कार्यों से दूर रखा है। बृजमोहन अग्रवाल के चलते ही दक्षिण विधानसभा, उत्तर और पश्चिम विधानसभा में हुए विकास के मुकाबले में पिछड़ी हुई है। बृजमोहन अग्रवाल 15 साल के भाजपा सरकार में ताकतवर मंत्री थे। उसके बावजूद दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनता मूलभूत की समस्याओं से जूझते रही है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सुनील सोनी बृजमोहन अग्रवाल के हाथों की कठपुतली है। बृजमोहन अग्रवाल सोचते हैं कि दक्षिण विधानसभा की जनता उनकी गुलाम है और वो जो कहेंगे जनता करेगी, वह मुगालते में है। बृजमोहन अग्रवाल मंत्री और विधायक रहते दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस से ज्यादा भाजपा के पार्षदों को जिता नहीं पाए। ऐसे में सुनील सोनी को जनता बृजमोहन अग्रवाल के कहने पर क्यों वोट देगी? सुनील सोनी जिनका महापौर और सांसद का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और रायपुर लोकसभा ही नहीं बल्कि देश में जितने भी सांसद हुए उसमें सबसे ज्यादा निष्क्रिय सांसद सुनील सोनी कहलाते हैं।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक युवा चेहरा, सक्रिय नेता आकाश शर्मा को दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। सक्रिय आकाश शर्मा के आगे निष्क्रिय सांसद सुनील सोनी बौना साबित हो रहे हैं। सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाने से भाजपा के भीतर भी आक्रोश है, ऐसे में बृजमोहन अग्रवाल उलजुलूल दावा और बयान देकर सुनील सोनी का बचाव कर रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल कुछ भी कर ले दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में आकाश शर्मा की जीत होगी।
AD2
Social Plugin