नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने
मेघालय और पंजाब की चार विधानसभा सीटों के उप चुनाव के लिए मंगलवार को अपने
उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा की
केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी मेघालय और पंजाब के विधानसभा उपचुनाव के
लिए उम्मीदवारों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। श्री सिंह ने कहा कि मेघालय विधानसभा में गाम्बेग्रे (अजजा) सीट से श्री
बर्नार्ड मारक तथा पंजाब विधानसभा के लिए डेरा बाबा नानक से सरदार रविकरण
कहलों, गिद्देरबाहा से सरदार मनप्रीत बादल और बरनाला सरदार केवल सिंह
ढिल्लों को टिकट दिया गया है।
AD2
Social Plugin