खेल मैदान पर आपस में मिलकर कर लिया कब्ज़ा, खिलाड़ियों को नहीं मिल रही जगह

 

बिलासपुर। मस्तूरी ब्लाक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकुलकारी में खेल मैदान पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिससे आसपास के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास की जगह खत्म हो गई है। खिलाडयों का कहना है कि तीन साल पहले इस मैदान को खेल गतिविधियों के लिए चिन्हित किया गया था, जहां क्रिकेट, फुटबाल खेलने के साथ ही पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवा अपनी शारीरिक तैयारी करते थे।मैदान पर 50 से अधिक लोगों ने अपने-अपने हिस्से में बांटकर झोपड़ियां और मकान बना लिए हैं, जिससे खिलाड़ियों के पास खेल के लिए कोई स्थान नहीं बचा है। जलसो, केवतरा, सुकुलकारी, पचपेड़ी समेत दर्जन भर ग्राम के बच्चे यहां खेलने पहुंचा करते थे। सुकुलकारी के इस मैदान पर 50 से भी अधिक लोगों ने अपने-अपने हिस्से बांटकर यहां झोपड़ी और मकान बना लिए हैं। वही खाली ज़मीन में काटा तार घेर दिया है तो कुछ ने मुर्गा पालन कर लिया है। अब खिलाड़ियों के पास न तो खेलने का मैदान बचा है, न ही वे सेना और पुलिस भर्ती के लिए अपनी शारीरिक तैयारी सही तरीके से कर पा रहे हैं। इस अवैध कब्जे को लेकर कई बार खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन ऊंची पहुंच वाले कब्जाधारियों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन की इस निष्क्रियता के चलते खेल मैदान पर कब्जा बढ़ता जा रहा है और खिलाड़ी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।