रायगढ़। दरोगापारा क्षेत्र में सोमवार की देर शाम मतांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मोहल्ले के ही एक मकान में कथित तौर पर मसीही समाज की प्रार्थना सभा हो रही थी। हिन्दू पक्ष के लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने उक्त घर में पहुंचे जिससे हंगामा मच गया। दरोगा पारा में एक यादव परिवार के मकान में कुछ लोग जमा हुए थे जो मसीही समाज के थे। जब इस बात की जानकारी क्षेत्र के अन्य रहवासियों तथा हिन्दू संगठन के लोगों को हुई तब वे मौके पर पहुंच कर बवाल मचाने लगे, जिसे देख वहां से दो लोग फरार हो गये। इस दौरान दोनों पक्षो के बीच झुमा झटकी भी हुई। इधर हंगामे को देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक स्वयं को देवांगन होना बताते हुए वहां प्रार्थना करवाने आना बताया। ऐसे में मामला मतांतरण का प्रतीत होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। ततपश्चात हंगामा मच गया, कोतवाली टीम ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत करवाया तथा उक्त देवांगन युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। घटना के कुछ देर बाद हिंदू पक्ष के लोग सिटी कोतवाली पहुंच गए और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी भी करने लगे। हिंदू पक्ष के लोगों का कहना था कि उन्हें मतांतरण की शिकायत मिली थी। जब जांच करने के लिए वे उसे मकान में गए तो वहां मसीही समाज की प्रार्थना लिखी हुई कुछ कॉपी और किताबें मिली है। पूछताछ करने पर समाज के लोग गोल-मोल जवाब दे रहे थे। ऐसे में उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की है लेकिन पुलिस मामले में हीला हवाला कर रही है।
AD2
Social Plugin