वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने एक रन जोड़ कर रिकार्ड आठ विकेट गवां

 

 पर्थ अक्टूबर (वार्ता) वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम तस्मानिया के खिालफ हुए मुकाबले में मात्र एक रन जोड़ने के साथ ही अपने आठ विकेट गवां कर विकेटों के पतन का नया रिकार्ड बना दिया है। वाका के मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 20.1 में मात्र 53 रन बना कर ऑलआउट हो गई। तस्मानिया की ओर से बो वेबस्टर ने अपने छह ओवर के स्पेल में 17 रन देकर छह विकेट लिए। वहीं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।