सहकारी समिति, कल्याण समितियों द्वारा किसान के अनुदान का कड़ोढो रुपए का भ्रष्टाचार कर गबन किया , शिव सेना


 शेख आबिद किंग भारत न्यूज़

छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत समय से कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से व्यापक पैमाने पर पंजीकृत बीज उत्पादक सहकारी समिति एवं कल्याण समितियों के द्वारा किसानों के अनुदान का करोड़ो रूपये का भ्रष्टाचार कर गबन किया जा रहा है। प्रदेश में पंजीकृत बीज उत्पादक सहकारी समिति एवं कल्याण समिति के द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत कागजों में ही फर्जी बीज उत्पादन दिखाकर उस बीज को पास करवाकर, व किसानो को फर्जी वितरण दिखाकर कृषि विभाग के अधिकारियो से साठ-गाठ कर सूची प्रमाणित करवाकर बीज उत्पादन एवं बीज वितरण अनुदान में फर्जी तरीके से अनुदान राशि संबंधित उप संचालक कृषि के माध्यम से आहरित करवाकर शासन को गंभीर आर्थिक क्षति पहुंचाया जा रहा है। इसमें बीज प्रमाणीकरण संस्था के अधिकारियो की भूमिका पूर्णतः संदेहास्पद है। विवरण तथ्य निम्नानुसार प्रस्तुत है।


यह कि प्रदेश के कई जिले जहां बीज उत्पादक सहकारी समितियां पंजीकृत है उनके द्वारा जिले के किसानो का पंजीयन बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत करवाकर फर्जी तरीके से कागजो में ही बीज उत्पादित मात्रा दिखाकर बीज का फर्जी सेम्पल बीज प्रमाणीकरण संस्था के अधिकारियो से साठ-गाठ करके पास करवाकर पास मात्रा को किसानो को कागजों में ही बीज वितरण किया जाना दिखाकर सूची प्रेषित कर उप संचालक कृषि के माध्यम से करोड़ो रूपयो का फर्जी अनुदान निकाला जा रहा है। जो कि संज्ञान योग्य है। उक्त कार्य का निष्पादन राज्य की लगभग समस्त समितियों द्वारा किया जा रहा है।


महोदय जी उक्त समितियों द्वारा राज्य में बीज की उपलब्धता कम होने के पश्चात् भी कागजों में फर्जी उत्पादन मात्रा दिखाने का वजह से उपलब्ध मात्रा ना होने की


वजह से बीज