शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा हज 2025 के लिए आवेदन किये हज यात्रियों का सेंट्रलाइज्ड मोड पर डिजिटल रेंडम सिलेक्शन 07 अक्टूबर 2024 को किया जाकर चयनित एवम प्रतिक्षा सूची के हज यात्रियों की सूची हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध कराइ गई है । उन्होंने बताया की, हज 2025 के लिए राज्य से कुल 773 हज आवेदकों ने आवेदन किया। हज 2025 के लिए राज्य को कुल 569 हज सीटों का आवंटन हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा किया जाकर आवेदकों का डिजिटल रेंडम सिलेक्शन किया गया है।
AD2
Social Plugin