शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर प्रेस क्लब के बाहर एक अनूठे रावण का दहन किया गया जिसके ऊपर गलत विज्ञापन नीतियों के पोस्टर चस्पा रहे, सभी ने गलत विज्ञापन नीति का विरोध करते हुए प्रतीकात्मक रावण के दहन में हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल पुसदकर ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की, तत्पश्चात आर्टिफिशियल बंदूक से रावण को दहन किया
इस रावण दहन का मुख्य उद्देश्य यह था कि छत्तीसगढ़ में चल रही गलत विज्ञापन नीति, जिसके चलते कई पत्रकार अछूते हैं और जो पत्रकार नहीं है वह विज्ञापन की चांदी काट रहे हैं ऐसे में उन पत्रकारों की तकलीफों और दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल पुसदकर ने एक आयोजन किया और ऐसे प्रतीकात्मक रावण का दहन किया जिसमें गलत विज्ञापन नीति को स्वाहा किया गया।
AD2
Social Plugin