हमारी संस्था Indian Institute of Interior Designers की स्थापना

 
शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर । हमारी संस्था Indian Institute of Interior Designers की स्थापना 1972 में हुई थी। इस संस्था का Head Office मुंबई में है और वर्तमान में IID के प्रमुख आर्किटेक्ट सरोश वाडिया है। इस संस्था के पुरे भारत वर्ष में 31 चेप्टर एवं सेंटर के माध्यम से 10,000 मेंबर है।
इस संस्था को मुख्य उद्देश्य :-
➤ Interior Designer Profession को बढ़ावा देना।
> पेशे के आदेशों को प्रोत्साहित एवं बढ़ावा देना।
सदस्यों के साझा हितों को आगे बढ़ाना।
सदस्यों के सामान्य लाभ के लिए कार्य करना।
डिजाइनरों, संबद्ध व्यवसायों, कलाकारों, शिल्पकारों और ट्रेडों के बीच बातचीत और सहयोग को प्रोत्साहित करना।
इंटीरियर डिजाइन के संबंध में अनुसंधान एवं वैज्ञानिक कार्य को बढ़ावा देना।
अपने सदस्यों के लाभ के लिए सतत् शिक्षा कार्यशालाएँ, सेमिनार एवं कार्यक्रम आयोजित करना।
IIID रायपुर सेंटर की स्थापना 2010 में हुई थी। अभी इस संस्था के चेयरमेन आर्किटेक्ट अतुल देशपांडे है। IIID रायपुर सेंटर में करीब 200 मेंबर है जिसमें Trade मेंबर्स भी शामिल है।
IIID रायपुर सेंटर की Committee प्रदेश में पहली बार Youth Designers Festival "YDF" आयोजित करने जा रही है। यह आयोजन दिनांक 21.09.2024 शनिवार को प्रतिष्ठा Banquet में किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश के सभी Interior designer कॉलेज को 400 बच्चे शामिल होंगे।
एक दिन के इस Youth Festival में 150 से अधिक आर्किटेक्ट, Interior Designers और Trade मेंबर्स भी शामिल होंगे। इस Festival में Panel, Discussion, वर्कशॉप, Fun Games, Activity, Cultural Programs होंगे। इसी दिन शाम को गुजरात के प्रसिद्ध Designer श्री दिपेन गाढ़ा जी अपने Design किए कुछ कार्यो की प्रस्तुती देंगें। Panel Discussion में Banglore की आर्किटेक्ट प्रियंका ठक्कर भी रहेगी।
पहेली बार हो रहे इस तरह के कार्यक्रम में बच्चो और Professionals का उत्साह देखने बनता है। इस कार्यक्रम में Registration रखा गया है और अभी तक तय Limit से 30% अधिक Registration हो चूका है।
इस कार्यक्रम को लेकर IIID Committee Members बहुत उत्साही है।