पेरिस । भारतीय शॉटपुट एथलीट सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक की गोला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता हैं। आज यहां हुये मुकाबले में सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने शॉटपुट एफ46 में 16.32 स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। इसी के साथ भारत की झोली में 21वां पदक आ गया है। कनाडा के पैरा एथलीट ग्रेगरी स्टीवर्ट ने 16.38 स्कोर के साथ स्वर्ण और क्रोएशिया के लुका बाकोविच ने 16.27 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ कांस्य पदक जीता।
AD2
Social Plugin