गुडलक फिल्मस् एंटरटेन्मेंट दस्तावेज : एक पन्ने की कहानी

 
शेख आबिद किंग भारत न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक नया पदार्पण है गुडलक फिल्म्स एंटरटेंमेंट, जिसके बैनर तले पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म "दस्तावेज: एक पन्ने की कहानी" को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसके गीत संगीत के प्रति दीवानगी अपने चरम पर है और फिल्म का एक गीत" हिरदय के बात" पर ही १ लाख के करीब रिल्स बन चुकी हैं और यूट्यूब पर १६ लाख लोग इसे देख चुके हैं।

सच्ची घटनाओ से प्रेरित है फिल्म फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है, फिल्म में नगर पंचायत के एक क्लर्क की पूरी कहानी है जो कि सरकारी कार्य से संबंधित दस्तावेज से उलझने और उससे होने वाली तकलीफ को दिखाती है।

दस्तावेज फिल्म के लेखक व निर्देशक अनिल सिन्हा की पारी की भी यह पहली फीचर फिल्म है, दस्तावेज में छत्तीसगढ़ के ग्राम जीवन की असल खुशबू है। जिससे सिनेमा घर की पूरी स्क्रीन प्ररेणा एवं भावनाओं से भर जाती है। नये कलाकारों के शीर्ष स्तर के अभिनय की भावनात्मक कहानी हैं फिल्म दस्तावेज। प्रेम उत्सह, हंसी-ठिठोली जैसे कई सूत्रों से फिल्म पूरे समय दर्शकों को बांधे रखती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 अक्टूबर 2024 को संपूर्ण प्रदेश के सभी प्रमुख सिनेमाघरों में फिल्म एक साथ रिलीज की जाएगी।

खुशनुमा ग्रामीण जीवन और गांव की चुनौतियों पर केंद्रित फिल्म दस्तावेज की शूटिंग कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक के समीपस्थ गावों में की गई है। इसमें युवा कलाकारों ने कई रचनात्मक किरदार निभाए हैं । सरकारी अधिकारी "किशन" के मुख्य किरदार में यू ट्यूब में फूफू के चरित्र से प्रसिद्ध अनिल सिन्हा नजर आयेंगे, जिनकी प्रख्यात हीरो अमलेश नागेश के साथ विगत फिल्म" हांडा " जबरदस्त हिट हो चुकी है और दर्शकों की पसंद के कई आयाम स्थापित कर चुकी है। दस्तावेज में इस जोड़ी का एक गीत" चल चल अब धीर कहां..." भी दर्शकों के जज्बातों को सीधे सिनेमायी पर्दे से जोड़ने का प्रभाव रखता है।