इंडिया डी को सस्ते में समेटकर इंडिया ए को मिली बढ़त

 

अनंतपुर खलील अहमद और आकिब खान की बेहरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को इंडिया डी की टीम को 183 के स्कोर पर समेट दिया और इसके साथ ही इंडिया ए को पहली पारी के आधार पर 107 रनों की बढ़त मिल गई है। इंडिया ने कल के 288 के स्कोर में दो रन के इजाफे के साथ अपने दो विकेट गवां दिये। शम्स मुलानी (89) और आ‍किब खान (शून्य) को हर्षित राणा ने आउट कर इंडिया डी की पारी को 290 के स्कोर पर रोक दिया।