रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के कोच नियुक्त


 नयी दिल्ली  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) का नया मुख्य कोच बनाया गया है। पोंटिंग ने किंग्स के साथ एक बहु-वर्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। पोंटिंग शेष कोचिंग सदस्यों पर अंतिम निर्णय लेंगे। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि पिछले साल से कोचिंग इकाई के कौन-कौन से कोचिंग सदस्य उनकी टीम में शामिल होंगे।