कांग्रेस शासन में दीपक बैज,अपनी सरकार होते हुए भी तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को क्यों कुछ कह नहीं पाए:संजय श्रीवास्तव

 

अपराधियों की संरक्षक कांग्रेस का अपराधो के बारे में कहना एक निचले स्तर का राजनीतिक नाटक:संजय श्रीवास्तव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने दुराचार-दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था और दुराचार की घटनाओं को लेकर रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकार वार्ता में जिस तरह घड़ियाली-विलाप किया है, वह कांग्रेस के पाखंडपूर्ण राजनीतिक चरित्र के शर्मनाक प्रदर्शन से अधिक कुछ नहीं है। कांग्रेस नेताओं को पहले अपने शासनकाल की कलंक-कथाओं पर नजर डाल लेनी चाहिए जब कदम-कदम पर अबेध-मासूम बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाएँ तक न केवल अपनी अस्मिता को लहूलुहान हेते देखने के लिए विवश थीं, अपितु इन मामलों की एफआईआर दर्ज कराने के लिए उन्हें आत्महत्या तक करनी पड़ रही थी। अपराधियों की संरक्षक कांग्रेस,अपराधो की बात करके,निचले स्तर का राजनीतिक नाटक कर रही है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज महिलाओं के साथ दुराचार पर गाहे-बगाहे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस नेता जिस तरह महिलाओं से जुड़े सबसे संवेदनशील मामले में बचकानेपन की सारी हदें लांघकर महिलाओं के आत्म-सम्मान को रौंदरहे हैं और इस विषय पर ओछी राजनीति करके प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रति अपनी राजनीतिक खुन्नस निकालने का काम कर रहे हैं, उससे कांग्रेस नेताओं की चहुँओर भद पिट रही है। बैज और तमाम कांग्रेसी नेता इस संवेदनशील मसले पर कुछ भी बोलने का नैतिक अधिकार इसलिए भी नहीं रखते क्योंकि जब कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ हजारों दुष्कर्म, उनके अपहरण और गायब हो जाने की घटनाएँ घट रही थीं, तब तमाम कांग्रेसी अपने मुँह में दही जमाए बैठे थे। उत्तरप्रदेश और भाजपा शासित राज्यों में जाकर बलात्कार के मामलों में ‘लड़ी हूँ, लड़ सकती हूँ’ के जुमले उछालने वाली प्रियंका वाड्रा तब छत्तीसगढ़ और राजस्थान में घटने वाले वहशियाना दुराचार के मामलों में चुप्पी साधे बैठी रहती थीं,  आज उस कांग्रेस के लोग अपनी ओछी राजनीति से बाज आएँ। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के साथ अनाचार-अत्याचार की तो मानो एक परिपाटी ही बन गई थी। मासूम और अबोध बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाओं के साथ अनाचार का रिकॉर्ड बनाने वाली कांग्रेस को यह भी नहीं भूलना चाहिए भूपेश-सरकार के एक मंत्री ने प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म की घटनाओं को मामूली और छोटी बताकर और उनकी सरकार के समय की महिला आयोग की अध्यक्ष ने बलात्कार को आपसी सहमति से बना संबंध बताकर महिलाओं के आत्म-सम्मान को लहूलुहान करने तक की धृष्टता की थी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज भाजपा सरकार न केवल अपराधों की रोकथाम के लिए सतत प्रयत्नशील है, अपितु प्रदेश को अपराधियों के आतंक से मुक्त करने की दिशा में तेजी और सख्ती से पहल कर रही है। ‘विष्णु के सुशासन’ में न किसी अपराधी को बख्शा जाता और न कभी बख्शा जाएगा।