शहर में वाहनों की खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह

 

बिलासपुर। त्योहारों का सीजन आते ही बाजारों में रौनक लौट आई है। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शहर में वाहनों की खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह है। टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए डीलर्स ने बड़े पैमाने पर वाहनों का स्टॉक मंगवा लिया है। इस बार बिलासपुर में लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये के वाहनों की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है।  बाजार में इस समय कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिनी एसयूवी की सबसे ज्यादा डिमांड है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए 70 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग इन्हीं मॉडल्स की हो रही है। विभिन्न आकर्षक फाइनेंस योजनाएं भी ग्राहकों को लुभा रही हैं, जिससे इस सेगमेंट की बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है। टू-व्हीलर और इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। 125 सीसी टू-व्हीलर और 110 सीसी स्कूटियों की मांग में भी इजाफा हुआ है। शहर में अब 20 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन शो-रूम्स हैं, जहां गणेश चतुर्थी के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया गया है।