शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर । शहर सीरतुन्नबी कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 22/09/2024 को सुबह 10 बजे से शहीद स्मारक भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ स्तरीय बच्चें व बच्चियों का नातिया प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसमे धमतरी , दुर्ग , राजनानदगांव , बिलासपुर और भी जगह के बच्चों ने हिस्से लिया। जिसमे समस्त बच्चे बच्चियों ने बड़े ही आकर्षक एवं खूबसूरत अंदाज़ में कार्येक्रम प्रस्तुत किया। जिसपर आये हुआ मुख्य अतिथि ने कार्येक्रम की जमकर सराहना की साथ ही उन्होंने बताया की हज़रत मोहम्मद साहब ने शांति व् भाईचारे का सन्देश दिया है। जिसकी मिसाल हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश है उन्होंने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कार्येक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने पर प्रोग्राम इंचार्ज हाजी शहज़ाद साहब उर्फ़ बंटी (क्रेजी चिप्स) और मंच संचालन के लिए इक़बाल शरीफ साहब को मुबारकबाद पेश की , साथ ही कमेटी के सदर हाजी मो मुख़्तार अशरफी व जनरल सेक्रेटरी हाजी शेख शोबी जमील ने आये हुए मेहमानो व सहयोगियों का इस्तेकबाल किया और सभी बच्चे व बच्चियों को इनाम दिया । इस अवसर पर चीफ ऑर्गनाज़र सोहेल सेठी , खजांची इरफ़ान जिलानी , फाउंडर मेंबर हाजी शेख नाजीमुद्दीन ,हाजी जावेद राजा , हाजी बदरुद्दीन खोखर, शफीक अहमद (फुग्गा भाई), डॉ मुजाहिद अली फारूकी, मोईन भाई , नदीम मेमन, फैज़ान कुरैशी , अशफाक अहमद ,रिज़वान लतीफ़ अदि उपस्तिथ थे।
AD2
Social Plugin