रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक 29 वर्षीय मूक-बधिर महिला के साथ उसके पड़ोसी द्वारा बलात्कार किए जाने का संगीन मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को इस जघन्य घटना की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार, आरोपी की उम्र 39 वर्ष है और उसे इस वीभत्स कृत्य के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना रविवार शाम की है, जब महिला कोटरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अपने घर के पीछे के सब्जी बगीचे में अकेले काम कर रही थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने महिला को अकेला पाकर उस पर हमला किया। पीड़िता अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ उस घर में रहती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है।
AD2
Social Plugin