राज्यपाल श्री रमेन डेका से डॉ. सी.व्ही. रमन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने की सौजन्य मुलाकात

 

रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में डॉ. सी.व्ही. रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे और कुलपति डॉ. आर.पी. दुबे ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने विश्वविद्यालय की गतिविधियों विशेषकर साइंस एवं टेक्नालॉजी, जनजातीय और हिन्दी भाषा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। राज्यपाल ने इन विषयों पर और ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री अरविंद तिवारी उपस्थित थे।