शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
रायपुर । 1. 1 अगस्त 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में उपवर्गीकरण व क्रीमीलेयर पर दिए गए निर्णय के संबंध में।
2. 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में घटित घटना में निर्दोष सतनामी समाज के लोगों को निःशर्त रिहाई के संबंध में ।
3. हसदेव अरण्य में कटाई पर रोक एवं पूरे प्रदेश में नक्सलियों के नाम पर आदिवासियों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार व शोषण को बंद करने ।
4. पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्तमान बीजेपी की सरकार में एस.सी./ एस.टी./ ओ.बी.सी. के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार ( हत्या, बलात्कार, नशे की तस्करी आदि) अनेकों घटनाओं के विरोध में।
5. कबीरधाम जिले के लोहारीडीह की घटना अति निंदनीय है। राज्य सरकार वहां तत्काल शांति बहाल करे। यह घटना छत्तीसगढ़ प्रदेश के आपसी भाईचारे को छिन्न-भिन्न करने वाली है अतः इस घटना की सीबीआई जांच करवाकर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।
6. 6. सरकार, एस.सी./ एस.टी. ओ.बी.सी./ के जाति जनगणना सहित रिक्त पदों को तत्काल भरे।
7. दूसरे राज्यों से आए हुए एस.सी./ एस.टी. के लोगों के जाति प्रमाण पत्र की जटिलता का सरलीकरण करने ।
उपरोक्त विषयों को लेकर 24 सितंबर 2024 पूना पैक्ट धिक्कार दिवस से बामसेफ डीएस 4 व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर 2024 तक पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में "अनु जाति, जन जाति, पिछड़ा वर्ग के आरक्षण बचाओ, स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान जगाओ" जन-जागरूकता यात्रा चलाई जाएगी। इसी संबंध में आज का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है।
AD2
Social Plugin