अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे रायपुर


 
शेख आबिद किंग भारत न्यूज़
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा और अभनपुर के विधायक इंद्रजीत साहू ने पंचायतों के सरपंचों और सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन आज सुबह रायपुर पहुंचे पंचायत के सादरीकरण और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पूरे भारत में भ्रमण कर रहे हैं आज दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचने पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश सचिव पंचम पटेल ने किया आत्मीय स्वागत अशोक जादौन इन दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत रायपुर जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे और पंचायत को जो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसके समाधान को बताएंगे इसी तारतम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा और अभनपुर के सरपंच रह चुके विधायक इंद्रजीत साहू से आज उनकी मुलाकात हुई है और पंचायत को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने की दिशा में क्या कदम उठाए जा सकते हैं उसी पर विस्तृत चर्चा भी की गई है उनसे मिलने वालो में श्री मती अमरीका वर्मा प्रदेश कार्य समिति किसान मोर्चा एवं महिला मोर्चा ,और आस पास के सरपंच भारी तादाद में मिलने पहुंचे।