मुंबई ।अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में पिछले चार साल में पहली बार उम्मीद से अधिक आधी फीसदी की कटौती करने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने ऊंची छलांग लगाई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 825.38 अंक की तूफानी तेजी के साथ 83,773.61 अंक के रिकॉर्ड स्तर और नेशनल सटॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 234.4 अंक उछलकर 25,611.95 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। फेड रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवले ने ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बुधवार देर रात समाप्त हुई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने एक अच्छी मजबूत शुरुआत की और मुझे बहुत खुशी है कि हमने ऐसा किया।
AD2
Social Plugin