धरती पर सुरक्षित उतरा अंतरिक्ष यान स्टारलाइनर


 न्यूयॉर्क बोइंग का स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से लगभग छह घंटे की यात्रा के बाद शनिवार तड़के अमेरिका के न्यू मैक्सिको प्रांत में उतरा। इस अंतरिक्ष यान में कोई यात्री सवार नहीं था, क्योंकि दो अंतरिक्ष यात्रियों को तकनीकी खराबी के कारण अगले साल तक अंतरिक्ष में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बिना चालक दल का अंतरिक्ष यान शुक्रवार को पूर्वी समय के अनुसार लगभग 6:04 बजे पर स्वचालित रूप से आईएसएस से अलग हो गया और पूर्वी समय के अनुसार शनिवार को लगभग 12:01 बजे न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर में उतरा।