भोपाल : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को ध्वज दिवस पर समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी ने राजभवन पहुंचकर ध्वज लगाये। राज्यपाल श्री पटेल ने संस्थाओं को दिव्यांगजन पुनर्वास कार्य के लिये सहयोग राशि के चेक भेंट किये। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से ध्वज दिवस पर नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड भोपाल और द ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन भोपाल के पदाधिकारियों ने राजभवन पहुंच कर भेंट की। राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया और ध्वज लगाया। इस अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड भोपाल के अध्यक्ष श्री एम.एस. खान और द ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष श्री नासिर हुसैन और संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
AD2
Social Plugin