खाद्य मंत्री ने श्री बघेल ने बेमेतरा किया शासकीय कार्यालय का शुभारंभ

 

अब मंत्री स्थानीय स्तर ही आम जनता के समस्याओं से रूबरू होकर करेंगे समाधान

रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने आज जिला बेमेतरा मुख्यालय में विधिगत् पूजा-अर्चना कर शासकीय कार्यालय का शुभारंभ किया। अब क्षेत्र के लोग स्थानीय स्तर पर ही मंत्री श्री दयाल दास बघेल को अपनी समस्याओं से अवगत करा सकेंगे। मंत्री श्री बघेल इस कार्यालय में समय-सयम पर जनदर्शन के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने इस मौके पर कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पीपल का पेड़ का वृक्षारोपण किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा नगरवासी मौजूद थे।