चीनी रक्षामंत्री ने देशों से दूसरों की घरेलू नीति में हस्तक्षेप न करने का किया आग्रह

 

बीजिंग चीन रक्षामंत्री डोंग जून ने दुनिया भर के देशों से दूसरों की घरेलू नीति में हस्तक्षेप न करने का आग्रह किया। उन्होंने बीजिंग में 11वें जियांगशान सुरक्षा फोरम के उद्घाटन पर कहा कि दुनिया के देशों को दूसरे देशों की घरेलू नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए या उनके हितों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।