गौतम गंभीर का बड़ा रिकॉर्ड खतरे में, विराट कोहली टेस्ट सीरीज में रच सकते हैं इतिहास


इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 19 सितंबर और दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के स्क्वॉड का एलान हो चुका है।

विराट कोहली टीम इंडिया में वापसी करते नजर आएंगे। सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, नजमुल हसन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश टीम टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मैन इन ब्लू का पलड़ा भारी रहा है। 13 टेस्ट मैचों में 11 मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है।

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर है। उन्होंने 2000 से 2010 से बीच बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैच की 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक लगाए हैं। उनका हाईस्कोर 248* रन है।

भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। साल 2000 से 2010 के बीच 7 मैचों की 10 पारियों में 3 शतक जड़े हैं। उन्होंने 59.44 की स्ट्राइक रेट से 560 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में मुरली विजय तीसरे पायदान पर है। उन्होंने 2010 से 2017 के बीच 3 तीनों की चार पारियों में 2 शतक ठोके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में 59.59 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं।

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2 शतक जड़े हैं। 2004 से 2010 के बीच 4 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 75.89 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए। उनका बांग्लादेश के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 139 रन है।

विराट कोहली के पास बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने का मौका है। एक शतक जड़ते ही गौतम गंभीर और मुरली विजय से आगे निकल जाएंगे। कोहली ने 2015 से 2022 तक बांग्लादेश के खिलाफ 6 मैचों की 9 पारियों में 437 रन और 2 शतक जड़े हैं।