रायपुर। राजधानी रायपुर के घर, गली-मोहल्लों में विराजित की जाने वाली गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए महादेव घाट का कुंड तैयार हो चुका है। नगर निगम द्वारा कुंड की सफाई करा दी गई है। शहर की छोटी-बड़ी लगभग दस हजार प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए यही मात्र एक कुंड है। बाकी जगहों पर नगर निगम प्रशासन प्लास्टिक के ड्रम रखकर अस्थायी विसर्जन कुंड की व्यवस्था हर वर्ष करता है। जोकि एनजीटी के नियमों के विरुद्ध है, क्योंकि हर वर्ष यह देखने में आता है कि लोग तालाब में छोटी-बड़ी सभी तरह की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर देते हैं। यह भी देखने में सामने आया है कि इन प्रतिमाओं का ढांचा कई महीने तक तालाब में पड़ा रहता है। इसकी सुध तक निगम के जिम्मेदार नहीं लेते हैं।
AD2
Social Plugin