रायपुर । यादव समाज छत्तीसगढ़ को हमेशा राजनीतिक दलों ने उपेक्षा किया है इससे आहत होकर छत्तीसगढ़ के यादव समाज के 12 संगठन प्रमुखों ने छत्तीसगढ़ राज्य में निवास कर रहे 35 लाख यादवों का सुख दुख में सहभागीता निभाने के लिए एकता के सुत्र में बंध रहे है। 30 सितंबर को यादव समाज के 4 सुत्रिय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के 40 हजार यादव सामाजिक प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपने विभिन्न विषयों के निर्णय के लिए आमसभा एवं सामाजिक सम्मेलन में एकत्रित हो रहे है। छत्तीसगढ़ के सभी यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष यादव समाज छत्तीसगढ़ के बेनर तले एक जुट होकर समाज के सामाजिक समस्याओं का समाधान और समाज के राजनितिक उद्देश्य को प्राप्त कर सकते है। भविष्य में यादव समाज छत्तीसगढ़ के सुचारु संचालन के लिए सभी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज के जनप्रतिनिधियों को सामिल कर संचालन समिति का गठन किया गया है। जो इस प्रकार है-
संरक्षक - श्री मधुसुधन यादव पूर्व सांसद राजनांदगांव, श्री गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग श्री राकेश यादव, छाया विधायक बालोद संचालक मण्डल, द्वारकाधिश यादव विधायक खल्लारी, रामकुमार यादव विधायक चन्द्रपुर, देवेन्द्र यादव विधायक भिलाई नगर, रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज जगनीक यादव प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज, भुनेश्वर यादव प्रदेश अध्यक्ष, अखील भारती वर्षीय यादव महासभम छ.ग., संदीप यादव प्रदेश अध्यक्ष कन्नौजिया यादव समाज, बोधन यादव प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज, केनुराम यादव प्रदेश अध्यक्ष मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़, सीताराम यादव प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज, अटल बिहारी यादव प्रदेश अध्यक्ष घडोल यादव समाज छत्तीसगढ़, शोभाराम यादव प्रदेश अध्यक्ष देसहा यादव समाज छत्तीसगढ़, जितेन्द्र बहादुर सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष प्रगतिशिल यादव समाज छत्तीसगढ़, श्री गुलेन्द्र यादव प्रदेश अध्यक्ष ठेठवार यादव समाज छत्तीसगढ़ श्रीमती धनमती यादव जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, परमेश्वर यदुर्ग जिला पंचायत सदस्य बलौदा बाजार, देवनारायण यादव जनपद उपाध्यक्ष लुण्डरा, धर्मेन्द्र यादव प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ को शामिल किया गया है। सभी यादव प्रमुख छत्तीसगढ़ के सम्पुर्ण 33 जिला में यादव जनजागरण कर 30 सितंबर को रायपुर में आयोजित आमसभा एवं सामाजिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। जिसका शुरुआत 07 सितंबर को प्रथम चरण में बस्तर संभाग के 07 जिला का शुभारंभ मॉ दन्तेश्वरी मंदिर दन्तेवाड़ा में माथा टेक कर आरंभ किया गया है। दूसरे चरण में जिला राजनांदगांव की पावन धरा डोंगरगढ़ के मॉ बम्लेश्वरी मंदिर की पूजा अर्चना कर शुभारंभ करेंगे और 25 सितंबर यादव जनजागरण का समापन होगा।
AD2
Social Plugin