एमपी की शराब लाकर जिले में खपाने वाला गिरफ्तार

 बिलासपुर। सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि एसीसीयू की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आशीर्वाद वैली के पास शराब बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस पर एसीसीयू और चकरभाठा की टीम ने मौके पर दबिश देकर कोरबा के पुरानी बस्ती रानी रोड में रहने वाले अनिल वाधवानी(45) को पकड़ लिया। उसके पास अलग-अलग तरह के 20 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह एमपी से शराब लाकर जिले में खपाता है। आरोपित के कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब जब्त कर थाने लाया गया। यहां पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।