मोदी ने पैरालंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात


 नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुुरुवार को अपने आवास पर पेरिस पैरालंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और बातचीत कर उनके खेलों के अनुभव को जाना। इस दौरान पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने श्री मोदी को अपनी-अपनी ओर से टी-शर्ट, जूते और तीर जैसी चीजें उपहार स्वरुप भेंट की। पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना तीर भेंट किया।