बिलासपुर। गणेश विसर्जन व ईद मिलाद-उन-नवी दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने जिला पुलिस बल ने शनिवार को पैदल फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहोंं व मुख्य मार्गो का भ्रमण करता रहा। फ्लैग मार्च में लगभग तीन सौ पुलिसकर्मी शामिल रहे।गणेश चतुर्थी व ईद को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस बल ने थानों के बल के साथ ही 250 जवानों की तैनाती शहर के सभी चौक चौराहों के साथ प्रमुख क्षेत्रों में की है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यह जवान पेट्रोलिंग के साथ ही भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र शांति व्यवस्था के साथ ही आसामाजिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे व कही भी अप्रिय वारदात न हो इसके लिए भी टीम को विशेष दिशा निर्देश देने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही।
AD2
Social Plugin