मलायका अरोड़ा के पिता ने छत से कूद कर की आत्महत्या

 

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मलायका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने यहां कथित रूप से अपने आवास की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बताया गया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है । पुलिस का हालांकि कहना है कि इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है और फिलहाल कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के वक्त मलायका अरोड़ा पुणे में थीं और इस दुखद घटना के बारे में पता चलते ही वह तुरंत मुंबई वापस आ गयीं। इस घटना की सूचना मिलते ही अभिनेत्री के पूर्व पति अरबाज खान भी मलायका के माता-पिता के घर पहुंच गये थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।