न दुर्घटना हुई और न ही मारपीट फिर भी ब्रेन हेमरेज

 

अंबिकापुर। मेडिकल कालेज अंबिकापुर में पदस्थ नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डा शैलेंद्र गुप्ता के पास दो दिन पहले व्हील चेयर पर बलरामपुर जिले के सनावल निवासी संजय जायसवाल (40) पहुंचा। साथ में स्वजन भी थे। सामान्य प्रक्रिया में उसका ब्लड प्रेशर जांचा गया। ब्लड प्रेशर 110-70 था। चक्कर आने की शिकायत पर स्वजन उसे लेकर आए थे। शारीरिक रूप से स्वस्थ 40 साल के युवा को व्हील चेयर में लाने से ही चिकित्सक थोड़ा संशय में थे। घरवालों ने बताया कि मरीज को रात से अचानक चक्कर आ रहा है। रात में उसे उल्टियां भी हुई हैं। यह स्थिति सिर में चोट के कारण होती है। अत्यधिक ब्लड प्रेशर में भी ऐसा होता है। ब्लड प्रेशर सामान्य था। चिकित्सक ने जानना चाहा कि किसी से मारपीट,सड़क दुर्घटना या किसी अन्य कारण से सिर में चोट तो नहीं आई थी। मरीज व स्वजन ने इन सबसे इंकार कर दिया। चिकित्सक ने मरीज का सीटी स्कैन कराया। सीटी स्कैन के रिपोर्ट से चिकित्सक भी अचरज में पड़ गए क्योंकि मरीज को ब्रेन हेमरेज हुआ था। ब्रेन के पिछले हिस्से में खून का थक्का जमा था।स्वास्थ्य से जुड़ी इस समस्या से चिकित्सक भी हैरत में हैं क्योंकि ब्रेन हेमरेज से पहले मरीज गांव के सार्वजनिक गणेश पूजा स्थल पर गया था। वहां तेज आवाज में डीजे बज रहा था। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि ब्रेन हेमरेज का कारण डीजे का तेज आवाज हो सकता है।